बेलाताल मै घूमने के लिए 5 सबसे सुंदर जगह - पूरी जानकारी 🤔

बेलाताल मै घूमने के लिए 5 सबसे सुंदर जगह - पूरी जानकारी 🤔

 दोस्तो आज इस पोस्ट मै हम बात  करने वाले है बेलाताल कि 5 सबसे प्रसिद्ध और सुंदर जगहों के बारे में जिसको आपको एक बार जरूर घूमने आना चाहिए , क्योंकि अगर आप भी घूमना पसंद करते है तो आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए

बेलाताल महोबा जिला का बहुत छोटा सा गांव है जिसको जैतपुर नाम से भी जाना जाता है , और यह महोबा जिला का सबसे बड़ा ब्लॉक है , इसमें बहुत से ऐसी जगह है जिनको आप बिना किसी पैसा मैं घूम सकते हो और आपको कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है

जैतपुर बेलाताल का इतिहास 🤔

दोस्तो सबसे पहले बात करे बेलाताल के इतिहास की बारे में तो इसका निर्माण बेलाताल के तालाब से हुआ है और इसका निर्माण राजा छत्रसाल द्वारा किया गया है , यह महोबा जिला की सबसे सुंदर जगहों में से एक है जहां आपको एक बार घूमने जरूर आना चाहिए

5 सबसे प्रसिद्ध और सुंदर जगह जैतपुर बेलाताल में

1. धौंसा मंदिर बेलाताल

 धौंसा मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित मंदिर है जिसमें भगवान श्री कृष्ण की बहुत ही सुंदर मूर्ति का नजारा आपको देखने को मिल जाएगा और अगर इसके मंदिर की निर्माण की बात करे तो इसका निर्माण महाराजा छत्रसाल ने 1000 वर्ष पहले करवाया था ,

धौंसा मंदिर बेलाताल के स्टेशन के बगल में विशाल जंगलों में बना है , और चारों तरफ से घना जंगल होने के कारण ये और भी अच्छा लगता है

 यहां राधा कृष्णा की मूर्ति के साथ गोपालसागर तालाब , हनुमान मंदिर , और शिव जी का मंदिर भी है और भी कई मंदिर बने है जिनको आप बहुत ही आसानी से देख सकते हो

2.  मस्तानी महल बेलाताल

 दोस्तो यह नाम तो आपने कई जगह सुना होगा मस्तानी , आखिर मस्तानी थी कौन तो अगर हम इसकी बात करे तो यह राजा छत्रसाल की पुत्री थी जिसकी शादी पेशवा से हुई थी

 मस्तानी का भी किला भी बेलाताल मै बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है और राजा छत्रसाल की पुत्री मस्तानी के नाम से जाना जाता है

यह बेलाताल के बाजार से थोड़ी ही दूरी पर स्थापित किया है जो आज भी बना हुआ है और यहां लोग बहुत दूर दूर से इसे देखने के लिए आते है

 3. छैमाई माता मंदिर

 दोस्तो यह मंदिर बेलाताल का सुप्रसिद्ध एवं सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है क्योंकि यहां रोज कम से कम 500 लोग आते है और इस मंदिर में पूजा करते है और अपने मनोकामना की पूरा करते है

यह मंदिर भी बेलाताल के बाजार से तथा मस्तानी महल के थोड़ी आगे एक पहाड़ पर स्थापित है जो कि देखने मैं बहुत ही सुंदर है इसका नजारा शाम को बहुत ही सुंदर लगता है 

यहां पर माता अंजनी की मूर्ति को स्थापित किया गया है और यहां पर भी हनुमान मंदिर , शिव मंदिर , काली माता का मंदिर और भी बहुत सारे मंदिर है जिनको आप बहुत ही अच्छे तरीके से देख सकते हो और अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हो

Read More- खजुराहो का इतिहास - 10 सबसे सुंदर जगह घूमने की खजुराहो में - जाने पूरी जानकारी

4. कोटी पार्क

महाराज छत्रसाल की नगरी में महराजा छत्रसाल के किले के बाहर बहुत ही सुंदर पार्क का निर्माण किया गया है जहां रोज कम से कम 500 लोग घूमने के लिए जाते है और अपना समय निकालते है , और अपनी परिवार के साथ घूमते है

दोस्तो अगर इसकी बात करूं तो यह बेलाताल के मध्य यानी बीचों बीच शहर में बना गया है और एक तालाब के किनारे बना हुआ है जो तालाब बेलासगर के नाम से जाना जाता है

इस पार्क में बहुत से झूले लगाए गए है , बहुत से पौधों को लगाया गया है , और बहुत से फूलों को भी लगाया गया है जो पार्क की शोभा को बहुत ही सुंदर बनाते हैं

5. विंध्यवासिनी माता मंदिर

 यह मंदिर बेलाताल के कुलपहाड़ रोड पर ही बनाया गया है , यह मंदिर बहुत ही विशाल पहाड़ पर स्थापित है और इस मंदिर के ऊपर जाने के लिए आपको कम से कम 300+ सीढ़ियों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि यह मंदिर बहुत ही ऊंचाई पर बनाया गया है

इस मंदिर को पूरे महोबा जिले में मां विंध्यवासिनी माता मंदिर के नाम से जाना जाता है , और यह देखने में बहुत ही ज्यादा सुन्दर लगता है इस मंदिर में मां विंध्यवासिनी माता की मूर्ति , हनुमान मंदिर , भैरव मंदिर , शिव मंदिर , राधा कृष्णा मंदिर , साईं मंदिर , मां वैष्णो देवी मंदिर , और भी देवी देवताओं के मंदिर बनाए गए है

और यहां कुम्हार के महीने में नवरात्रि पर यहां स्वर्ग के जैसा लगता है और यहां रोज कम से कम 500+ लोग घूमने के लिए बहुत ही दूर दूर से आते है

 दोस्तो ये रही बेलाताल जैतपुर की सबसे सुंदर जगहों की जानकारी जिसको आप बिना किसी पैसा खर्च करके भी घूम सकते है और इन सब जगहों का नजारा देख सकते है यहां आप बस , ट्रेन और अपना खुद का वाहन भी लेकर आ सकते हो और बहुत ही आसानी से बिना किसी रुकावट के घूम सकते हो .....

Read More- खजुराहो का इतिहास - 10 सबसे सुंदर जगह घूमने की खजुराहो में - जाने पूरी जानकारी

                    पढ़ने की 10 बेहतरीन टिप्स जाने पूरी जानकारी 🤔

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.